Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : डायरिया के बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल पहुंचीं डीएम, मरीजों से जाना हाल

Banda : DM reached hospital amid increasing cases of diarrhea, inquired about condition of patients

समरनीति न्यूज, बांदा : जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां डायरिया से पीड़ित मरीजों के स्वास्थ्य का हाल जाना। उनसे बातचीत भी की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डायरिया के भर्ती मरीजों से उनके उपचार के संबंध जानकारी ली। साथ ही अस्पताल की व्यवस्था की भी जांच की। अस्पताल में उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी ली।

खामियों पर सुधार के निर्देश

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराया जाए। ट्रामा सेंटर व जिला अस्पताल में भर्ती मरीज मुस्कान और रेशमा व सुधा समेत मरीजों से डीएम ने हाल लिया।

ये भी पढ़ें : बांदा में पिता के थप्पड़ पर बेटी ने लांघी मर्यादा, युवकों ने किया गैंगरेप, FIR..

ट्रामा सेंटर के मेन गेट की टंकी से जल रिसाव होता मिला। उसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। साथ ही और अच्छी स्वच्छता के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डा. एसएन मिश्रा, डा. आरके गुप्ता, डा. विनीत सचान सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा-कानपुर हाइवे पर एक ही जगह बार-बार हादसे ? अधिकारियों ने कही यह बात..