Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा-कानपुर हाइवे पर एक ही जगह बार-बार हादसे ? अधिकारियों ने कही यह बात..

Banda : Highway divider became accident point, department is not waking up even after repeated accidents

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा से कानपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डिवाइडर का इंट्रेंस प्वाइंट विभागीय अनदेखी के चलते एक्सीडेंट बाहुल्य क्षेत्र बन गया है। ऐसा लग रहा है कि हादसों के बाद भी परिवहन, पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं हैं।

Banda : Highway divider became accident point, department is not waking up even after repeated accidents

रोड सेफ्टी मीटिंग में मामला उठाने के बावजूद समाधान नहीं

चौंकाने वाली बात तो यह है कि बीते दिनों हुई रोड सेफ्टी जागरुकता मीटिंग में यह बात उठाई गई थी। बसपा के वरिष्ठ नेता जयराम सिंह द्वारा मामला उठाते हुए अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाया गया था। कहा जा रहा है कि इसके बावजूद इसपर दिशा में गंभीर जरूरी कदम नहीं उठाए गए। लिहाजा आए दिन ट्रक पलट रहे हैं और लोगों की जान खतरे में पड़ रही है।

Banda : Highway divider became accident point, department is not waking up even after repeated accidents

दरअसल, बांदा से कानपुर मार्ग जाने वाले हाइवे पर पपरेंदा गांव के पास रोड के बीच में डबल लेन रोड शुरू होने पर डिवाइडर भी आ जाता है।

ये भी पढ़ें : बांदा में पिता के थप्पड़ पर बेटी ने लांघी मर्यादा, युवकों ने किया गैंगरेप, FIR..

यहीं से चौड़ी सड़क शुरू हो जाती है। रात के समय अचानक सड़क का यह चौड़ीकरण या डिवाइडर अक्सर चालकों को समझ नहीं आता।

Banda : Highway divider became accident point, department is not waking up even after repeated accidents

इसकी वजह है कि उक्त जगह पर कोई संकेतक बोर्ड नहीं लगाया गया है। संबंधित विभाग को चाहिए कि वहां सड़क डबल लेन या डिवाइडर को उभारने वाले संकेतक लगाने चाहिए।

Banda : Highway divider became accident point, department is not waking up even after repeated accidents

ताकि रात-दिन निकलने वाले वाहन चालक अलर्ट हो जाएं। बीते दिनों रोड सेफ्टी की मीटिंग में जिलाधिकारी की मौजूदगी में इस मामले को अधिकारियों के सम्मुख प्रमुखता से उठाया गया था। तब जल्द उचित समाधान का आश्वान मिला था। अब भी हादसों की आशंका लगातार बनी है।

अधीक्षकण अभियंता ने मामले को गंभीरता से लिया

हालांकि, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र कुमार से जब इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने इसे बेहद गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि वह अधिशाषी अभियंता को निर्देशित कर रहे हैं कि मौके पर अलर्टनेस के लिए बोर्ड लगवाएं। ताकि वाहन चालकों को रात के समय पहले ही पता चल जाए कि आगे डिवाइडर है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो भी जरूरी उपाए होंगे, कराए जाएंगे।

अधिशाषी अभियंता ने मामले में कही यह बात

उधर, इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता राजाराम मथुरिया से बात की गई। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी मीटिंग में मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर डेलीनेटर लगवाए गए थे, ताकि हादसे न हों। दोबारा दिखवाएंगे, जरूरी उपाए कराएंगे।

ये भी पढ़ें : बांदा हार्पर क्लब चुनाव संपन्न, इनके सिर पर सजा जीत का सेहरा.. 

बांदा हार्पर क्लब चुनाव संपन्न, इनके सिर पर सजा जीत का सेहरा..