Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा-कानपुर हाइवे

बांदा-कानपुर हाइवे पर एक ही जगह बार-बार हादसे ? अधिकारियों ने कही यह बात..

बांदा-कानपुर हाइवे पर एक ही जगह बार-बार हादसे ? अधिकारियों ने कही यह बात..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा से कानपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डिवाइडर का इंट्रेंस प्वाइंट विभागीय अनदेखी के चलते एक्सीडेंट बाहुल्य क्षेत्र बन गया है। ऐसा लग रहा है कि हादसों के बाद भी परिवहन, पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं हैं। रोड सेफ्टी मीटिंग में मामला उठाने के बावजूद समाधान नहीं चौंकाने वाली बात तो यह है कि बीते दिनों हुई रोड सेफ्टी जागरुकता मीटिंग में यह बात उठाई गई थी। बसपा के वरिष्ठ नेता जयराम सिंह द्वारा मामला उठाते हुए अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाया गया था। कहा जा रहा है कि इसके बावजूद इसपर दिशा में गंभीर जरूरी कदम नहीं उठाए गए। लिहाजा आए दिन ट्रक पलट रहे हैं और लोगों की जान खतरे में पड़ रही है। दरअसल, बांदा से कानपुर मार्ग जाने वाले हाइवे पर पपरेंदा गांव के पास रोड के बीच में डबल लेन रोड शुरू होने पर डिवाइडर भी आ जाता है। ये भी ...
बांदा में बाढ़ःकानपुर हाइवे पर यमुना की जलधारा, दर्जनों गांवों में पानी, हजारों एकड़ फसल चौपट

बांदा में बाढ़ःकानपुर हाइवे पर यमुना की जलधारा, दर्जनों गांवों में पानी, हजारों एकड़ फसल चौपट

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः बांदा में यमुना और केन और बेतवा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ से दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है। कई दर्जन घर में भी पानी पहुंच चुका है। वहीं फसलें भी चौपट हो गई हैं। बांदा से कानपुर जाने वाले मार्ग (बाया चिल्ला) पर पानी चल रहा है और इस वजह से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। तिंदवारी होकर निकल रहे ज्यादातर वाहन ऐसे में ज्यादातर भारी वाहनों को तिंदवारी के रास्ते फतेहपुर होकर निकाला जा रहा है बताते हैं कि चिल्ला पुल के आगे संगम ढाबे के पास पानी भरा है। ऐसे में भारी वाहनों को तिंदवारी वाले रास्ते से फतेहपुर होकर निकाला जा रहा है। बांदा-फतेहपुर बार्डर पर स्थित ललौली के पास हाइवे पर यमुना का पानी चल रहा है। पैलानी तहसील के नादादेव गांव के निचले हिस्से में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। वहां दर्जनों गांव इसकी चपेट में आ चुके हैं। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र क...