Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

पीड़ा हरेगा प्रशासन, बांदा DM पहुंचे अग्निकांड स्पाॅट

Banda DM reached fire pit, said compensation to victim's family

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के मर्का क्षेत्र में शनिवार सुबह एक महिला और उनके तीन बच्चों की आग में जलकर मौत के मामले से सभी दुखी हैं। बांदा के जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि घटना बेहद दुखद और ह्रदयविदारक है।

Banda DM reached fire pit, said compensation to victim's family

कहा कि उनकी पीड़ित परिवार के साथ पूरी संवेदनाएं हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि घटना में आग लगना प्राकृतिक आपदा ही कही जाएगी।

Banda DM reached fire pit, said compensation to victim's family

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यहीं माना जा रहा है कि घर में भूसा और लकड़ी भरी थी। चिंगारी से भड़की आग से पहले परिजनों का दम घुटा होगा, फिर तीनों की जलकर मौत हो गई।

Banda DM reached fire pit, said compensation to victim's family

डीएम आनंद कुमार सिंह ने कहा कि अग्निकांड दैवीय आपदा की श्रेणी में है, इसलिए घर के मुखिया को जनहानि के लिए प्रति सदस्य 5-5 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। कहा कि परिवार की हुई क्षति को कोई पूरी नहीं कर सकता है। फिर भी दुख की घड़ी में बांदा प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।

Banda DM reached fire pit, said compensation to victim's family

यह थी पूरी घटना

बताते चलें कि शनिवार सुबह मर्का थाना क्षेत्र में दुबे का पुरवा मजरा के रहने वाले कल्लू यादव की पत्नी पत्नी संगीता (35) व उनके तीन बच्चों की घर में आग लगने के बाद जलकर मौत हो गई थी। आग लगने का कारण जलते हुए दीपक या अलाव से उठी चिंगारी को माना जा रहा है। कहा कि घर में भूसा भरा हुआ था, इसलिए आग काफी भयावह हो गई।

संबंधित खबर भी पढ़ें : बड़ी खबर : बांदा में मां व 3 बच्चों की जिंदा जलकर मौत