Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: mother and 3 children

पीड़ा हरेगा प्रशासन, बांदा DM पहुंचे अग्निकांड स्पाॅट

पीड़ा हरेगा प्रशासन, बांदा DM पहुंचे अग्निकांड स्पाॅट

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के मर्का क्षेत्र में शनिवार सुबह एक महिला और उनके तीन बच्चों की आग में जलकर मौत के मामले से सभी दुखी हैं। बांदा के जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि घटना बेहद दुखद और ह्रदयविदारक है। कहा कि उनकी पीड़ित परिवार के साथ पूरी संवेदनाएं हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि घटना में आग लगना प्राकृतिक आपदा ही कही जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यहीं माना जा रहा है कि घर में भूसा और लकड़ी भरी थी। चिंगारी से भड़की आग से पहले परिजनों का दम घुटा होगा, फिर तीनों की जलकर मौत हो गई। डीएम आनंद कुमार सिंह ने कहा कि अग्निकांड दैवीय आपदा की श्रेणी में है, इसलिए घर के मुखिया को जनहानि के लिए प्रति सदस्य 5-5 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। कहा कि परिवार की हुई क्षति को कोई पूरी नहीं कर सकता है। फिर भी दुख की घड़ी में बांदा प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। यह थी पूरी घटना ...