Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा जिलाधिकारी ने किया RTO कार्यालय का औचक निरीक्षण, इन 9 पर कार्रवाई तय..

Banda District Collector did surprise inspection of RTO office, action decided on 9

समरनीति न्यूज, बांदा : दलालों के अड्डे के रूप में बदनाम बांदा के आरटीओ कार्यालय का जिलाधिकारी आंनद कुमार सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद दलाल भाग खड़े हुए। आरटीओ विभाग के मिलीभगत वाले कर्मचारी भी घबरा गए। निरीक्षण में 9 कर्मचारी और अधिकारी गैरहाजिर मिले।

Banda District Collector did surprise inspection of RTO office, action decided on 9

बताया जाता है कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश वर्मा मौजूद मिले। जिलाधिकारी ने आरटीओ कार्यालय की उपलब्ध उपस्थिति पंजिका जांची। उसमें 9 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इन सभी से जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब किया है।

Banda District Collector did surprise inspection of RTO office, action decided on 9

निरीक्षण दौरान कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। जगह-जगह पान-गुटखा की पीक पड़ी मिली। कार्यालय में पत्रावलियों का रखरखाव भी ठीक नहीं पाया गया। मौके पर उपस्थित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को संपूर्ण कार्यालय की नियमित सफाई कराने तथा पत्रावलियों का रखरखाव सही करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : Breaking News : बांदा में सिपाही और परिवार के ट्रिपल मर्डर का मास्टर माइंड कुख्यात सोमचंद पकड़ा गया