Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा डीएम का डंडा : ताबड़तोड़ निरीक्षण, 141 लापरवाहों पर कार्रवाई

Banda DM Anand Singh suddenly arrives at Vikas Bhawan, now action is taken against careless

समरनीति न्यूज, बांदा : जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने आज शुक्रवार को लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ तगड़ा एक्शन लिया। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में एक साथ उच्चाधिकारियों से निरीक्षण कराया। इस दौरान पूरे जिले में 141 अधिकारी और कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर मिले। इन सभी का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया गया है। साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इतना ही नहीं सख्त कार्रवाई के लिए सूची भी तैयार की जा रही है।

1-1 दिन का वेतन रुका, स्पष्टीकरण तलब

फिलहाल इन सभी का एक-एक दिन का वेतन रोकते हुए, स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सभी पर दंडनात्मक कार्रवाई लगभग तय है। खास बात यह है कि इनमें कई विभागों के अधिकारी भी शामिल हैं। हालांकि, सूचना विभाग की ओर से इसकी सूची या कोई जानकारी नहीं दी गई है कि किन-किन विभागों के अधिकारी या कर्मचारी गैरहाजिर मिले हैं। वहीं निरीक्षण करने वालों में सीडीओ, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर व सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : Banda MLC Chunaav : सफल रही डीएम बांदा की रणनीति, शांतिपूर्ण माहौल में 48.58 % वोटिंग