Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: RTO

बांदा में मध्य प्रदेश से अवैध खनन के हजारों ओवरलोड ट्रकों की एंट्री तेज, अफसरों की मिलीभगत..!

बांदा में मध्य प्रदेश से अवैध खनन के हजारों ओवरलोड ट्रकों की एंट्री तेज, अफसरों की मिलीभगत..!

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : मध्य प्रदेश बार्डर के बालू माफियाओं का सिंडीकेट यूपी के बांदा के अधिकारियों पर भारी पड़ रहा है। अवैध खनन के बालू लदे हजारों ओवरलोड बालू लदे ट्रक रोजाना बांदा के रास्ते यूपी में एंट्री कर रहे हैं। एमपी का यह बालू सिंडीकेट बांदा समेत पूरे बुंदेलखंड के अधिकारियों पर भारी पड़ रहा है। गिरवां, मटौंध और कालिंजर थानों से बेरोक-टोक निकल रहे दिन ढलते ही बांदा के गिरवां, मटौंध और कालिंजर थाना क्षेत्र से बड़ी संख्या में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों की एंट्री शुरू हो जाती है। ये भी पढ़ें : ‘बालू किंग मल्होत्रा’ : मध्यप्रदेश का वो माफिया जिसके आगे घुटनों पर UP का पूरा सिस्टम!  वहीं खनिज, आरटीओ और पुलिस के कुछ अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं। सूत्रों की माने तो संबंधित थानों की पुलिस, खनिज विभाग और आरटीओ विभाग की मिलीभगत से यह बड़ा खेल जारी है। यह पूरा सिंडीके...
बांदा CMO की गाड़ी का कटा चालान, हूटर बजाकर दौड़ा रहा था ड्राइवर-कागजों का पता नहीं

बांदा CMO की गाड़ी का कटा चालान, हूटर बजाकर दौड़ा रहा था ड्राइवर-कागजों का पता नहीं

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा सीएमओ की सरकारी गाड़ी के चालक को हूटर बजाकर तेज गति में गाड़ी दौड़ाना भारी पड़ गया। आरटीओ ने गाड़ी का चालान कर दिया। गाड़ी पर 37 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बताते हैं कि सीएमओ की गाड़ी में एसीएमओ बैठे हुए थे और चालक तेज रफ्तार में हूटर बजाते हुए जा रहा था। आरटीओ ने गाड़ी रोकने का इशारा किया। मगर चालक ने अनदेखा करते हुए गाड़ी दौड़ा दी। गाड़ी न रोकने पर तमतमाए आरटीओ इसके बाद आरटीओ ने गाड़ी का पीछा करते हुए रोका, फिर उसका चालान कर दिया। घटना चर्चा का कारण बनी है। जानकारी के अनुसार बांदा में बबेरू रोड पर शनिवार को आरटीओ बांदा अनिल कुमार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी वहां से हूटर बजाते हुए सीएमओ https://samarneetinews.com/road-accident-in-banda-3-youth-lost-their-lives-one-in-critical-condition/ की गाड़ी तेजी से गुजरी। आरटीओ ने गाड़ी रुकवाने की क...
बांदा में RTO विभाग की एंट्री का कमाल, बेरोकटोक दौड़ रहे बालू-गिट्टी के ओवरलोड ट्रक

बांदा में RTO विभाग की एंट्री का कमाल, बेरोकटोक दौड़ रहे बालू-गिट्टी के ओवरलोड ट्रक

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
मनोज सिंह शुमाली, बांदा : भले ही शासन-प्रशासन ओवरलोडिंग के खिलाफ एक्शन मोड पर हो। लेकिन बांदा में ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रदेश सरकार के आदेश दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। इसकी वजह है बांदा में आरटीओ विभाग की एंट्री। जी हां, बांदा में आरटीओ विभाग की एंट्री का कमाल है कि जिलेभर में बालू-गिट्टी के ओवरलोड ट्रक-डंफर बेरोकटोक दौड़ रहे हैं। पिछली सरकारों के दौर वाला इंट्री का खेल फिर से चालू है। रात 9 बजे के बाद शहर के इन चौराहों पर देखें ओवरलोडिंग की सच्चाई खास बात यह है कि बांदा में ओवरलोडिंग की हकीकत देखने के लिए आपको दूर जाने की जरूरत नहीं है, आप रात 9 बजे के बाद शहर के कालूकुआं चौराहा या अतर्रा चुंगी चौकी या फिर बाबूलाल चौराहों पर जाकर खड़े हो जाइये। आपको पता चल जाएगा कि किस तरह खुलेआम ओवरलोड गाड़ियां पास हो रही हैं। क्या शहर से ओवरलोडिंग गाड़ियों का निकलना बिना आरटीओ विभाग के अधिकारियों की मर...
समरनीति न्यूज आफिस में ARTO : ओवरलोडिंग-ट्रैफिक-एक्सीडेंट पर दो टूक सवाल, पढ़िए खबर..

समरनीति न्यूज आफिस में ARTO : ओवरलोडिंग-ट्रैफिक-एक्सीडेंट पर दो टूक सवाल, पढ़िए खबर..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा :  'समरनीति न्यूज आफिस' बांदा में आज चित्रकूटधाम मंडल के बांदा मुख्यालय के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO) शंकरजी सिंह अतिथि के रूप में मौजूद रहे। हमने एआरटीओ शंकरजी सिंह से ओवरलोडिंग, एक्सीडेंट और यातायात नियमों के टूटने जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की। लगातार बढ़ते हादसों की चुनौतियों से निपटने और यातायात नियमों से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ एक्शन को लेकर भी सवाल पूछे। साहित्य के क्षेत्र में गहरी पकड़ रखने वाले एआरटीओ शंकरजी हाल में ही लखनऊ में वर्ष 2021 के श्रीधर पाठक पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं। वह काफी सुलझे व्यक्तित्व और सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। ऐसे में उन्होंने सभी सवालों का बड़ी बेबाकी और शानदार ढंग से जवाब दिया। उनसे बातचीत के ये हैं प्रमुख अशं.. बांदा के आरटीओ दफ्तर में स्टाप की काफी किल्लत है, जबकि यह मंडल मुख्यालय का आरटीओ कार्यालय है। इतने कम स...
बांदा जिलाधिकारी ने किया RTO कार्यालय का औचक निरीक्षण, इन 9 पर कार्रवाई तय..

बांदा जिलाधिकारी ने किया RTO कार्यालय का औचक निरीक्षण, इन 9 पर कार्रवाई तय..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : दलालों के अड्डे के रूप में बदनाम बांदा के आरटीओ कार्यालय का जिलाधिकारी आंनद कुमार सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद दलाल भाग खड़े हुए। आरटीओ विभाग के मिलीभगत वाले कर्मचारी भी घबरा गए। निरीक्षण में 9 कर्मचारी और अधिकारी गैरहाजिर मिले। बताया जाता है कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश वर्मा मौजूद मिले। जिलाधिकारी ने आरटीओ कार्यालय की उपलब्ध उपस्थिति पंजिका जांची। उसमें 9 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इन सभी से जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब किया है। निरीक्षण दौरान कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। जगह-जगह पान-गुटखा की पीक पड़ी मिली। कार्यालय में पत्रावलियों का रखरखाव भी ठीक नहीं पाया गया। मौके पर उपस्थित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को संपूर्ण कार्यालय की नियमित सफाई कराने तथा पत्रावलियों का रखरखाव सही...
अपडेटः बांदा में भीषण हादसा, आरटीओ की जीप ने तीन को रौंदा, युवती की मौत, माता-पिता कानपुर रेफर

अपडेटः बांदा में भीषण हादसा, आरटीओ की जीप ने तीन को रौंदा, युवती की मौत, माता-पिता कानपुर रेफर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह तीन लोगों को आरटीओ बांदा के वाहन ने रौंद दिया। इससे एक किशोरी की दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। वहीं युवती के माता-पिता कानपुर रेफर कर दिए गए। गुस्साई भीड़ ने जाम लगा दिया। देर तक जाम से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  गया है। कुछ लोगों का कहना था कि घायलों ने उनको बताया कि उनको आरटीओ विभाग की गाड़ी ने टक्कर मारी है। महोखर के पास सुबह हुआ हादसा   उधर, पुलिस का कहना है कि हादसा ट्रक से हुआ है। वहीं एआरटीओ सुरेंद्र चंद्र यादव ने मामले में कहा कि उनकी गाड़ी मौके थी ही नहीं। किसी ने गलत अफवाह उड़ाई है। उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी चेक की जा सकती है और मोबाइल नंबर की लोकेशन भी ट्रेस की जा सकती है। हांलाकि लोगों का कहना है कि जिस वक्त सुबह 4 बजे के आसपास हाद...