Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा DIOS ने गैरहाजिर शिक्षकों और कर्मचारियों का रोका वेतन, स्पष्टीकरण..

Banda DIOS stopped salary of teachers and employees found absent

समरनीति न्यूज, बांदा : सरकारी स्कूलों में शिक्षिकों की लापरवाही का मामला सामने आया है। जिला विद्यालय निरीक्षक विजय पाल सिंह ने शासकीय व अशासकीय के माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर कार्रवाई की है। साथ ही गैरहाजिर पांच शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारियों

का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।

इनसे मांगा गया स्पष्टीकरण

जानकारी के अनुसार जीजीआईसी तिंदवारी के निरीक्षण में वरिष्ठ सहायक संजीव कुमार बिना किसी सूचना के गैरहाजिर मिले। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज पचनेही की सहायक अध्यापक बसंत करन सिंह, वंदना व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करुणेश प्रसाद द्विवेदी बिना सूचना गैरहाजिर पाए गए। इन लोगों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

ये भी पढ़ें : बांदा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट, यह है पूरा मामला..

साथ ही पठन-पाठन और सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं सत्य नारायण इंटर कालेज तिंदवारी में निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक और कर्मचारी मिले। भारत भक्त समाज इंटर कॉलेज ब्योजा में सहायक अध्यापक रावेंद्र सिंह गैरहाजिर मिले। उनका भी वेतन रोका गया है। जय भारत इंटर कॉलेज मुरवल में सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित मिले।

ये भी पढ़ें : मणिपुर यौन हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को दो टूक, कहा- सरकार कार्रवाई करे, वरना हम..

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ‘समरनीति न्यूज’ कार्यालय का किया उद्घाटन, विश्वसनीयता-निष्पक्षता को सराहा