Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : बाइक सवार बीटेक छात्र की हादसे में मौत, दोस्त के घर निमंत्रण से लौट रहा था वापस

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : दोस्त के घर से निमंत्रण से लौट रहे एक बीटेक छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताते हैं कि किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि वाहन चालक

दोस्त के घर से लौटते समय हादसा

की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव के वैश्यवन त्रिपाठी (24) अपने दोस्त जीतू गर्ग के घर निमंत्रण में गए थे। वहां से रात करीब साढ़े 10 बजे बाइक से लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें : बांदा : घर से बुलाकर ले गए थे दो लोग, सुबह मिला शव..

इसी दौरान पनगरा गांव में केन नहर पुल स्थित चिकित्सा पल्लव के सामने से एक वाहन ने टक्कर मार दी। गंभईर हालत में उन्हें नरैनी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घर से आनलाइन कोचिंग कर रहे थे वैश्यवन

उनके पिता अनंतराम त्रिपाठी का कहना है कि वैश्यवन लखनऊ से बीटेक कर रहे थे। साथ ही घर पर रहकर पीसीएस की ऑनलाइन कोचिंग भी कर रहे थे। दो भाइयों में बड़े थे। नरैनी कोतवाल अरविंद सिंह गौर का कहना है कि मौके से वाहन लेकर चालक भाग निकला है। उसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें : बांदा : केन नदी पुल से कूदा युवक, कूदने की बताई यह वजह..

व्यक्ति को घेरकर लाठियों से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला, हाथ-पैर तोड़े, पांच पर मुकदमा..