Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा SP का एक्शन, माफिया मुख्तार के मददगारों के घरों पर चला बुल्डोजर, बंदूकें-कारतूस-लाखों कैश बरामद

Banda : Bulldozers, guns-cartridges and cash worth lakhs recovered at houses of Mafia Mukhtar Ansari's helpers

समरनीति न्यूज, बांदा : अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंस वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीति को आगे बढ़ाते हुए बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में आज शहर में बड़ी कार्रवाई की गई। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के मददगार एक ठेकेदार रफीकुस्समद और उसके साथी के अवैध मकानों को बुल्डोजर चलाकर ढहा दिया गया।

Banda : Bulldozers, guns-cartridges and cash worth lakhs recovered at houses of Mafia Mukhtar Ansari's helpers

शहर के छावनी व जिला परिषद चौराहे पर कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस ने आज मंगलवार को शहर के छावनी मोहल्ले और जिला परिषद चौराहों पर की। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने वाकयदा डुगडुगी पिटवाकर कार्रवाई की। ताकि अपराधियों और अपराधियों की मदद करने वालों में कानून का डर भी पैदा हो।

Banda : Bulldozers, guns-cartridges and cash worth lakhs recovered at houses of Mafia Mukhtar Ansari's helpers

SP अभिनंदन ने कहा, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिला परिषद चौराहे पर रहने वाले दूसरे अपराधी इख्तिखार अहमद पुत्र इम्तियाज अहमद का घर भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बुल्डोजर चलाकर ढहाया गया।

Banda : Bulldozers, guns-cartridges and cash worth lakhs recovered at houses of Mafia Mukhtar Ansari's helpers

दोनों के मकानों को धराशाई कर दिया गया। दोनों पर आरोप था कि माफिया मुख्तार अंसारी को जेल में मदद पहुंचा रहे थे। साथ ही शहर में उसके गुर्गों की भरपूर मदद करते थे।

Banda : Bulldozers, guns-cartridges and cash worth lakhs recovered at houses of Mafia Mukhtar Ansari's helpers

साथ ही उसके परिवार के लोगों व गुर्गों को शहर में ठिकाना दे रहे थे। पुलिस का कहना है कि रफीकुस्समद माफिया मुख्तार को लाजिस्टिक सपोर्ट और बाकी सुख-सुविधा पहुंचा रहा था।

Banda : Bulldozers, guns-cartridges and cash worth lakhs recovered at houses of Mafia Mukhtar Ansari's helpers

वहीं दूसरा इख्तिखार अहमद भी माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार के लोगों व गुर्गों को शहर में ठहराने की सुविधाएं मुहैया करा रहा था।

Banda : Bulldozers, guns-cartridges and cash worth lakhs recovered at houses of Mafia Mukhtar Ansari's helpers

पुलिस का कहना है कि दोनों के घरों से डबल बैरल बंदूकें और सीमा से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं। रफीकुस्समद के घर से 7 लाख रुपए नगद मिला है। उसके खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ है।

Banda : Bulldozers, guns-cartridges and cash worth lakhs recovered at houses of Mafia Mukhtar Ansari's helpers

इसे लेकर आयकर विभाग से पत्राचार किया जा रहा है। पुलिस की इस कार्ऱवाई की पूरे शहर में चर्चा रही। बताते चलें बांदा में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के मददगारों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। इसके अलावा भी बांदा पुलिस ने कई अपराधियों के खिलाफ बुल्डोजर चलवाने की कार्रवाई पूर्व में की है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल है।

ये भी पढ़ें : उमेश पाल हत्याकांड : बांदा में जफर की तलाश में फिर छापा, पुलिस ने की पूछताछ  

ये भी पढ़ें : चित्रकूट के जेल अधीक्षक और जेलर गिरफ्तार, अब्बास व निखत को मिलाने का मामला