Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट के जेल अधीक्षक और जेलर गिरफ्तार, अब्बास व निखत को मिलाने का मामला

Jail superintendent and jailer of Chitrakoot arrested, case of meeting Abbas and Nikhat

समरनीति न्यूज, चित्रकूट : चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत की अनाधिकृत मुलाकात के मामले में जेल अधीक्षक अशोक सागर और जेलर संतोष कुमार गिरफ्तार हो गए हैं। सरकार ने इस मामले में डिप्टी जेलर चंद्रकला की गिरफ्तारी के बाद यह दूसरा बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों को जल्द जेल भेजा जा सकता है।

डिप्टी जेलर चंद्रकला जा चुकी पहले जेल

बताते चलें कि चित्रकूट जिला कारागार में 10 फरवरी को डीएम अभिषेक आनंद और एसपी वृंदा शुक्ला ने औचक रूप से छापा मारा था। वहां से बंदी विधायक अब्बास अंसारी से गैरकानूनी तरीके से मिलने रहीं उनकी पत्नी निखत बानो और उसके चालक नियाज को भी पकड़ा था।

ये भी पढ़ें : उमेशपालहत्याकांड : बांदा में रहने वाले जफर के घर चला बुल्डोजर, हत्याकांड के आरोपियों को घर में दी थी शरण

अधिकारियों ने निखत के पास से विदेशी मुद्रा, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया था। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया था। इनके मददगार सपा नेता फराज खान व दूसरे नवनीत सचान को 24 फरवरी को पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा था।

मामले में कुल 11 हुए नामजद आरोपी

मामले में कुल 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच के बाद कुल नामजद लोग 11 हो गए हैं। इनमें डिप्टी जेलर चंद्रकला का भी नाम जुड़ा है। घटना को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी हैं। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें : उमेशपालहत्याकांड : बांदा में रहने वाले जफर के घर चला बुल्डोजर, हत्याकांड के आरोपियों को घर में दी थी शरण