बांदा : MP के खनन माफिया के आगे नतमस्तक अधिकारी, अवैध खनन-ओवरलोडिंग बेलगाम
समरनीति न्यूज, बांदा : मध्य प्रदेश के खनन माफिया के आगे बांदा-बुंदेलखंड का पूरा सिस्टम घुटनों पर नजर आ रहा है। 'बालू किंग मल्होत्रा', यह वो नाम है कि जिसके आगे अधिकारी बेबस नजर आ रहे हैं। मध्यप्रदेश के इस बालू माफिया का रुतबा बुंदेलखंड में खूब चर्चा में है। हाल यह है कि अधिकारी मध्य प्रदेश बार्डर पर कभी खनन के ओवरलोड ट्रक पकड़ने नहीं जाते।
MP के ओवरलोड खनन ट्रकों से UP की सड़कें बर्बाद
रात में एमपी के सैकड़ों बालू लदे ओवरलोड ट्रक-डंफर धड़लल्ले से बांदा के रास्ते यूपी में एंट्री करते हैं। एमपी के खनन के ओवरलोड ट्रकों की एंट्री से यूपी की सड़कें बर्बाद हो रही हैं। खनिज राजस्व की हानि हो रही है। एएसपी सस्पेंड हो चुके हैं, इंस्पेक्टर से लेकर सिपाहियों तक पर मुकदमा हो चुका है, लेकिन एमपी के ट्रकों की ओवरलोडिंग पर रोक नहीं लगी।
ASP सस्पेंड, कोतवाल पर मुकदमा, फिर भी रोक नहीं
सूत्र बताते ह...