Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

मुख्तार अंसारी : बांदा जेल पहुंची जांच टीम, मुख्तार का बैरक और CCTV फुटेज देखे..

Investigation team reached Banda jail about Mukhtar death case

समरनीति न्यूज, बांदा : माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में जांच शुरू हो गई है। आज शनिवार को गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के शव का अंतिम संस्कार हुआ। वहीं दूसरी एक टीम माफिया मुख्तार की मौत की जांच के लिए बांदा जेल पहुंची। सूत्रों का कहना है कि जांच टीम में जिला जज, एसपी व एडीएम शामिल रहे।

Mukhtar Ansari's body sent to Ghazipur with heavy security

जांच टीम ने मंडल कारागार में मुख्तार अंसारी प्रकरण से संबंधित पूरे मामले की जांच की। साथ ही बांदा जेल और मुख्तार अंसारी का बैरक भी जांचा। बताते हैं कि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और डीएम व एसपी ने जेल अधीक्षक और कर्मचारियों से बातचीत की।

Mukhtar Ansari's deadbody was cremated in Ghazipur

मुख्तार की बैरक और सीसीटीवी के फुटेज भी देखे। साथ ही मुख्तार के उपयोग वाले बर्तन भी देखे।

ये भी पढ़ें : एक था मुख्तार… भारी भीड़ के बीच मुख्तार अंसारी सुपुर्दे खाक

जानकारी के अनुसार मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में न्यायिक और मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश हुए हैं।

Investigation team reached Banda jail about Mukhtar death case

लगभग ढाई साल तक मुख्तार बांदा जेल में बंद रहा। 28 मार्च को मुख्तार की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। मेडिकल कालेज में 9 डाक्टरों की टीम ने इलाज किया। लेकिन बचाने में नाकाम रहे। मुख्तार के परिवार के लोगों ने उसे धीमा जहर (स्लो प्वाइजन) देने का आरोप लगाया है। खुद मुख्तार अंसारी ने भी कुछ दिन पहले कोर्ट में पत्र देकर खुद को स्लो प्वाइजन देने का आरोप लगाया था। अब मामले की मजिस्ट्रेट और न्यायिक जांच हो रही है।

ये भी पढ़ें : UP : मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा समेत पूर्वांचल जिलों में अलर्ट-धारा 144 लागू