Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में धार्मिक स्थल निर्माण का बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, जाम

Bajrang Dal workers protest against construction of religious place in Banda, jam

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के बलखंडीनाका में एक मस्जिद के निर्माण को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। सड़क जाम करते हुए निर्माण रुकवाने की मांग की। वहां बाहर रखी निर्माण सामग्री फेंक दी। पुलिस के समझाने पर कार्यकर्ता माने और जाम खत्म किया। उधर, दूसरे पक्ष से बुंदेलखंड इंसाफ सेना ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सिटी मजिस्ट्रेट के पास पहुंचा मामला

जानकारी के अनुसार शहर के पद्माकर चौराहा के पास बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बाइकें खड़ी कर सड़क जाम लगा दिया। साथ ही वहां धार्मिक स्थल में चल रहा निर्माण रुकवा दिया। आरोप लगाया कि जीर्णोद्धार के नाम पर वहां बिना नक्शे के काम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : यह है बांदा में CM Yogi का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम..

जाम में कई स्कूल बसें भी फंस गईं। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला वहां पहुंचे और समझाकर शांत किया। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि कुछ लोगों को निर्माण पर एतराज था। सिटी मजिस्ट्रेट के यहां दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी है। उधर, बुंदेलखंड इंसाफ सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष एएस नोमानी ने हंगामे की निंदा की। कहा कि एकता के प्रतीक बांदा शहर का माहौल बिगाडने की कोशिश हो रही है।

Update- बड़ी खबर : बांदा में भीषण हादसा, 5 लोगों की मौत और 6 की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें : Update- बड़ी खबर : बांदा में भीषण हादसा, 5 लोगों की मौत और 6 की हालत गंभीर