Thursday, April 18सही समय पर सच्ची खबर...

UP : SP दिनेश सिंह को ब्रेन हेमरेज, IPS प्रभाकर चौधकी बिजनौर भेजे गए

UP : 4 IPS officers transferred including SP of three districts
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊ : बिजनौर के एसएसपी दिनेश सिंह की देर रात अचानक ज्यादा तबियत बिगड़ गई। उनको ब्रेनहेमरेज हो गया। बताते हैं कि उनको गुरुग्राम के वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में तैनात एसएसपी दिनेश सिंह के बीमार होने पर आईपीएस प्रभाकर चौधरी को पीएससी सीतापुर से तत्कालीन प्रभाव से अस्थाई रूप से बिजनौर जिले में ड्यूटी पर भेजा गया है।

गुरुग्राम के वेदांता में चल रहा इलाज

बताते हैं कि बीती रात एसएसपी दिनेश सिंह को शहर के एक अस्पताल ले जाया गया। वहां से उनको मेरठ के मिम्हेंस हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में पाया कि उनके दिमाग की एक नस ने काम करना बंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय : आयोग ने लगभग पूरी की पिछड़ों की गिनती, नए OBC सर्वे के बाद बदलेगा कई सीटों पर आरक्षण

देर रात पुलिस अधीक्षक श्री सिंह को डाक्टरों ने गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उनका इलाज चल रहा है।

महोबा SP सुधा सिंह के हैं पति

बताते चलें कि एसपी दिनेश सिंह महोबा में तैनात एसपी सुधा सिंह के पति हैं। मूलरूप से गाजीपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने 5 जुलाई 2022 में बिजनौर का कार्यभार संभाला। उनकी पत्नी सुधा सिंह इस समय महोबा जिले की पुलिस अधीक्षक हैं। बताते हैं कि बीते 5 दिनों से एसपी दिनेश सिंह को बुखार था। बुधवार को वह इवनिंग वाक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई।

लखनऊ : यूपी में 37 ASP के तबादले, लखनऊ में भी फेरबदल

ये भी पढ़ें : लखनऊ : यूपी में 37 ASP के तबादले, लखनऊ में भी फेरबदल

ये भी पढ़ें : UP : ‘जेल में पत्नी संग मौज’ वाले MLA अब्बास अंसारी कासगंज कारागार शिफ्ट