Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में आज CM Yogi, यह है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम..

UP Big News: SP Nape Kotwal-Daroga suspended on fake case against student

समरनीति न्यूज, बांदा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बांदा आने का कार्यक्रम कंफर्म हो गया है। सीएम योगी 17 फरवरी को बांदा आ रहे हैं। शासन से आए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी का हेलीकाप्टर दोपहर 12.50 बजे बांदा के जीआईसी मैदान में उतरेगा। वहां से सीएम योगी कार से 1 बजे महाराणा प्रताप चौराहे पर पहुंचकर प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव प्रतिमा स्थल पहुंचेंगे।

कालिंजर से लखनऊ की उड़ान भरेंगे सीएम योगी

वहां महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। फिर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर वापस जीआईसी मैदान स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से 2.30 बजे हेलीकाप्टर से कालिंजर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। कालिंजर में कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद शाम 4 बजकर 15 मिनट पर हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। कार्यक्रम मुख्यमंत्री के निजी सचिव रामसूरत सविता द्वारा भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय : आयोग ने लगभग पूरी की पिछड़ों की गिनती, नए OBC सर्वे के बाद बदलेगा कई सीटों पर आरक्षण

ये भी पढ़ें : कानपुर देहात : जिंदा जलीं मां-बेटी मामले में SDM सस्पेंड, लेखपाल और जेसीबी ड्राइवर गिरफ्तार