Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

कार्रवाईः कानपुर शेल्टर होम मामले में दो अधिकारी निलंबित

Yogi government implemented ESMA law in U.P.

समरनीति न्यूज, कानपुरः राजकीय बालिका संरक्षण गृह में मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इस मामले में कई लड़कियां कोरोना संक्रमित और 7 लड़कियां गर्भवती मिली थीं। इस मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार व शेल्टर होम के सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है। शासन ने शेल्टर होम में कोरोना वायरस पर रोक लगाने के लिए उचित कदम न उठाने को भी कार्रवाई की वजह बताया गया है।

सुपरिटेंडेंट मिथलेश पाल भी नपे

शेल्टर होम के सुपरिटेंडेंट मिथलेश पाल को भी निलंबित किया गया है। बताते चलें कि मामले के प्रकाश में आने के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी की ओर से स्वरूप नगर थाने में अज्ञात पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा लिखाया गया था। बताते चलें कि कानपुर के महिला संवासिनी गृह में 7 युवतियों के गर्भवती मिलने और 57 के कोरोना संक्रमित मिलने का मामला सामने आया था। इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। बताते चलें कि इसी मामले में राज्य महिला आयोग ने भी रिपोर्ट तलब की है।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में क्वारंटाइन सेंटर से भागीं दो लड़कियां, कुछ घंटे बाद ही..

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः कानपुर में बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता और जेई गिरफ्तार, यह है पूरा मामला