Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बस-टेंपो वाले दर्दनाक हादसे में 7 हुई मृतकों की संख्या

Big Breaking: A horrific accident in Banda, 5 people dead, many injured

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में गुरुवार को रोडवेज बस और टेंपो की टक्कर से हुए दिलदहला देने वाले हादसे में मृतकों की संख्या 7 हो गई है। दरअसल, हादसे में घायल एक 3 साल की मासूम बच्ची ने भी कानपुर ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। बच्ची का नाम सानवी (3) पुत्री राजबहादुर था। इस हादसे में मासूम बच्ची के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। ऐसे में परिवार में एक के बाद एक दो मौतों से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 7 हो गई है।

यह थी पूरी घटना

बताते चलें कि बांदा में देहात कोतवाली क्षेत्र में थाने से थोड़ी दूरी पर एक रोडवेज बस और टेंपो में भीषण टक्कर हो गई थी। टेंपो सवार 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह हादसा गुरुवार शाम को हुआ था। इसके बाद सभी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले थे। अधिकारी जिला अस्पताल में भी स्थिति पर नजर बनाए रहे थे। घायलों में शामिल मासूम ने भी दम तोड़ दिया। बाकी दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।

संबंधित खबर भी पढ़ें : Update News : बांदा में बस-टेंपो की टक्कर में 6 की मौत-3 घायल, CM योगी ने दुख जताया