Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में छात्र-छात्राओं का यूनिवर्सिटी गेट पर धरना, हंगामा

समरनीति न्यूज, कानपुरः बड़ी संख्या में फेल हुए छात्र-छात्राओं ने आज कानपुर यूनिवर्सिटी गेट पर जमकर हंगामा किया। दरअसल, बड़ी संख्या में फेल हुए छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी से पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिस तरह से छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं। उससे लगता है कि कहीं न कहीं कोई गड़बड़ी उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने में जरूर बरती गई है। इसलिए कापियां फिर से जांची जानी चाहिए।

बीएससी में बड़े स्तर पर फेल हुए छात्र-छात्राएं कापियों के पुनर्मूल्यांकन की कर रहे हैं मांग 

छात्राएं कुलपति से मिलने की मांग कर रहे थे लेकिन छात्र-छात्राओं की मांग को अनसुना करते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने गेट बंद करा दिया। इससे छात्राओं का गुस्सा और भड़क गया। छात्र भी हंगामे में शामिल हो गए। छात्राओं ने यूनिवर्सिटी गेट पर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस बुला ली गई। पुलिस ने छात्र-छात्राओं को समझाने का बहुत प्रयास किया। लेकिन वे नहीं माने और यूनिवर्सिटी और कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। सूचना आ रही है कि पुलिस ने हंगामा को खत्म करने के लिए छात्र-छात्राओं पर लाठियां भी चलाई हैं। फिलहाल यूनिवर्सिटी गेट पर हंगामा की स्थिति बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था।