Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी एसटीएफ ने पूर्वांचल का 50 हजार का इनामी बदमाश शाका पांडे को पकड़ा

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, वाराणसीः यूपी खासकर पूर्वांचल में दहशत का पर्याय बने 50 हजार के इनामी बदमाश बदमाश शाका पांडेय उर्फ वीरू पांडे को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। यूपी एसटीएफ ने इस खतरनाक अपराधी को उस समय गिरफ्तार किया जब वाराणसी के कैंट इलाके में पंचवटी लान के पास मौजूद था। एसटीएफ इसकी काफी समय से तलाश कर रही थी।

दिल्ली से अपने दुश्मन की हत्या कराने शूटर से मिलने पहुंचा था वाराणसी  

पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। पता चला है कि शाका अपने दुश्मन पंकज की हत्या के लिए एक शूटर से मिलने नई दिल्ली से वाराणसी पहुंचा था।

ये भी पढ़ेंः फेक आईडी बनाकर लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजने वाला दरोगा का बेटा गिरफ्तार

बताते हैं कि कुछ दिन पहले यह खतरनाक बदमाश शाका पांडे देवरिया जिले के भाटपाररानी के चनुकी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान रोके जाने पर पुलिस पर गोली चलाकर फरार हो गया था। इसकी गोली लगने से एक सिपाही घायल भी हो गया था।

ये भी पढ़ेंः पत्नी की प्रताड़ना से तंग सिपाही ने नौकरी से दिया इस्तीफा

एसटीएफ के डिप्टी एसपी विनोद सिंह ने बताया है कि जानकारी मिली थी कि शाका पांडे वाराणसी आने वाला है तभी से एसटीएफ इस अपराधी के पीछे लगी थी। बताया जाता है कि गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल से पुलिस हिरासत से भागने के बाद यह शातिर अपराधी इस वक्त दिल्ली और हरिद्वार में छिपकर रह रहा था।