Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

फिर अखिलेश यादव पर अमर सिंह ने निकाली अपने मन की भड़ास..

कानपुर में एक पुस्तक के विमोचन के दौरान मौजूद पूर्व सपा नेता अमर सिंह।

समरनीति न्यूज, कानपुर : शुक्रवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित एक पुस्तक के विमोचन समारोह में शामिल होने आए पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने एक बार फिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मन की भड़ास निकाली। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला।

ये भी पढ़ेंः पत्नी की प्रताड़ना से तंग सिपाही ने नौकरी से दिया इस्तीफा 

प्रेसवार्ता में अमर सिंह ने अखिलेश यादव को सलाह देते हुए कहा है कि वे कम्बोडिया की तर्ज पर विष्णु मन्दिर बनाने की बजाय राम का अनुसरण करें। कहा कि उन्होंने (अखिलेश) ने तो अपने पिता को वनवास दे दिया।

ये भी पढ़ेंः हैवान बने व्यक्ति ने पत्नी व मासूम बेटे-बेटी पर चाकुओं से किया हमला, गिरफ्तार

इस मौके पर अमर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। भाजपा में इंट्री की राह ताक रहे अमर सिंह ने खुलकर कहा कि भाजपा ने अपने दरवाजे नहीं खोले हैं लेकिन वह भाजपा और मोदी समर्थक बन गए हैं।

ये भी पढ़ेंः कन्नौज में कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम बोले, कांग्रेस का हाथ आतंकवाद के साथ

अमर सिंह ने कहा कि आरएसएस और पीएम मोदी दोनों को मुस्लिम विरोधी नहीं कहा जा सकता। कहा कि ऐसा होता तो राष्टीय मुस्लिम मंच आरएसएस का हिस्सा नहीं होता। विजय माल्या और जेटली की मुलाकात को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर अमर सिंह ने कहा कि पहले अपने गिरेवां में झांके।