Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

UPNews : आजम खान के करीबी रिटायर्ड CO आले हसन गिरफ्तार, ये हैं आरोप..

UP : Retired CO Ale Hasan, close to Azam Khan arrested, these are allegations..

समरनीति न्यूज, लखनऊ : सपा सरकार में मंत्री आजम खान के करीबी रहे रामपुर के पूर्व सीओ सिटी आले हसन खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अजीमनगर पुलिस ने गिरफ्तारी की यह कार्रवाई की है। बताते चलें कि आले हसन आजम के साथ कई मुकदमों में नामजद आरोपी हैं। खास बात यह है कि आले हसन, पूर्व मंत्री आजम के इतने करीबी थे कि जब भी यूपी में सपा सरकार रही आले की तैनाती रामपुर में ही रही।

किसानों को धमकाकर जबरन बैनामे कराने के आरोप

इंस्पेक्टर रहते आले हसन को सिविल लाइंस का कोतवाल बनाया गया। फिर सीओ के तौर पर प्रोन्नति होने पर उन्हें सीओ सिटी बनाया गया। सेवानिवृत्ति होने पर आजम ने उन्हें अपनी जौहर यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी अफसर बनाया।

ये भी पढ़ें : यूपी के मुरादाबाद में बड़ा हादसा : एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, शादी में जा रहे थे सभी  

आजम के खिलाफ वर्ष 2019 में अजीमनगर थाने में आलियागंज गांव के 26 किसानों ने जबरन जमीन कब्जाते हुए जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने के आरोप लगाए थे। इनमें आले हसन भी आरोपी हैं। आरोप है कि आले हसन ने किसानों को जबरन घरों से उठाकर हवालात में बंद किया। जबरन मारपीट कर किसानों की जमीनों को बिना मुआवजा दिए जौहर यूनिवर्सिटी के नाम बैनामा कराया। कई मामलों में आले हसन के खिलाफ वारंट जारी हो चुका था।

ये भी पढ़ें : समरनीति कार्यालय पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, बोले- ट्रिपल इंजन सरकार बदलेगी बांदा की तस्वीर