Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी निकाय चुनाव : निर्वाचन आयुक्त ने DM-SSP को दिए ये खास निर्देश..

UP civic elections : Election commissioner gave these important instructions to district magistrates

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने आज यूपी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निकाय चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग से मीटिंग

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निर्देश दिए हैं कि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराने व्यवस्था करें। साथ ही जमानत पर चल रहे अपराधियों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें।

ये भी पढ़ें : कोरोना को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया अलर्ट, कहा- बीमार और बुजुर्ग भीड़ में न जाएं 

इतना ही नहीं अपराधियों की जमानत निरस्त कराने की दिशा में भी कार्रवाई करें। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निर्देश दिए कि सभी शस्त्र जमा करा लिए जाएं। थानावार संदिग्ध व्यक्तियों की सूची तैयार करते हुए उनके गतिविधियों पर नजर रखी जाए।

ये भी पढ़ें : UPPSC : आगरा की दिव्या ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर लिस्ट..

UPPSC : आगरा की दिव्या ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर लिस्ट..