Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में भाजपा सांसद को दो साल की सजा, सांसदी पर लटकी तलवार

UP : BJP MP from Etawah Ram Shankar Katheria sentenced to two years, sword hanging on MP

समरनीति न्यूज, लखनऊ : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व वर्तमान में इटावा से भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया को बड़ा झटका लगा है। टोरंट अधिकारी से मारपीट एवं बलवा करने के मामले में विशेष मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए ने उनको दोषी पाते हुए दो साल की सजा सुनाई है। सांसद कठेरिया को 2 साल के कारावास के साथ जुर्माने की भी सजा हुई है। अब उनकी सांसदी पर भी तलवार लटक गई है। सांसदी जा सकती है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार 16 नवंबर 2011 को दोपहर करीब सवा 12 बजे टोरंट पावर लिमिटेड आगरा के साकेत माल स्थित कार्यालय में मैनेजर भावेश रसिक लाल शाह से स्थानीय सांसद राम शंकर कठेरिया व उनके समर्थकों ने मारपीट की थी।

ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत, सजा पर रोक 

अधिकारी को काफी चोटें आई थीं। सुरक्षा निरीक्षक समेधी लाल ने हरीपर्वत थाने में सासंसद समेत अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने सांसद कठेरिया और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा लिखा था। पुलिस ने मामले में चार्जशीट लगाई थी। गवाही और बहस की प्रक्रिया पूरी होने पर आज कोर्ट ने फैसला सुनाया।

ये भी पढ़ें : UP Politics : अब्बास अंसारी NDA का हिस्सा नहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान..

UP Politics : अब्बास अंसारी NDA का हिस्सा नहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान..