Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Scientist Larry Tesla

दुनिया को Cut+Copy+Paste देने वाले वैज्ञानिक का निधन

दुनिया को Cut+Copy+Paste देने वाले वैज्ञानिक का निधन

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, दुनिया, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, डेस्कः आज की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा हो, जो कंप्यूटर-मोबाइल को न जानता हो। और जो जानता है वो कट-कॉपी और पेस्ट (Cut+Copy+Paste) की अहमियत समझ सकता है। ऐसे में आपको यह जानकर दुख होगा कि दुनिया को Cut+Copy+Paste देने वाले साइंटिस्ट नहीं रहे। बताते चलें कि कंप्यूटर जगत में कट-कॉपी-पेस्ट (Cut+Copy+Paste) की तकनीक देने वाले साइंटिस्ट का गुरुवार को निधन हो गया। दरअसल, इस महान साइंटिस्ट का नाम लैरी टेस्लर था। कौन थे साइंटिस्ट लैरी टेस्लर कंप्यूटर की दुनिया में साइंटिस्ट लैरी टेस्लर का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। न्यूयॉर्क में जन्मे लैरी ने स्टैनफोर्ड युनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के बाद 1973 में एक्सरोक्स पालो आल्टो नाम का एक रिसर्च सेंटर ज्वाइन किया था। ये भी पढ़ेंः Apple का logo कटा हुआ सेब क्यों है ? जानिये रौचक वजह   वहीं उन्होंने कट-कॉपी-पेस्ट (Cut+Copy...