Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: सोशल वर्कर

एक ‘इंकार’ ने ऐसे बदले जज्बात कि आज दूसरों का दुख-दर्द मिटाना ही जिंदगी

एक ‘इंकार’ ने ऐसे बदले जज्बात कि आज दूसरों का दुख-दर्द मिटाना ही जिंदगी

Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, समरनीति स्पेशल
समरनीति न्यूज, लखनऊः अपनी उम्र के उस दौर का वो किस्‍सा ये कभी नहीं भूल पाएंगी जिसने इनके जीवन को एक मकसद दे दिया। उस वक्‍त इनकी उम्र 15 साल थी। सड़क पर गुजरते वक्‍त इनकी नजर एक बुजुर्ग महिला पर पड़ी जो सड़क से गोबर उठाकर टोकरी में रख रही थीं। उस बुजुर्ग महिला ने उस टोकरी को उठाने में इनसे मदद मांगी, पर इन्‍होंने उसको साफ़ मना कर दिया। बुजुर्ग महिला के चेहरे पर बेचारगी के भाव देखे और आगे बढ़ गई, लेकिन उस वक्‍त का इनका इंकार रात-दिन आत्मग्लानि बनकर इनको झंकझोरता रहा। ऐसे करती हैं दूसरों की मदद  इस घटना ने इनकी सोच और जज्बात को इस कदर बदल दिया कि उन्होंने ठान लिया कि जीवन में किसी की भी मदद करने में खुद छोटा महसूसी नहीं करेंगी। बल्कि, बिना कहे दूसरों की मदद के लिए आगे बढ़ेंगी। हम बात कर रहे हैं लखनऊ की सोशल वर्कर शिल्‍पी पाहवा की। लोगों की मदद करन...