Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

सुषमा स्वराज ने अपने विदाई संदेश में पीएम मोदी को कहा शुक्रिया..

सुषमा स्वराज।

समरनीति न्यूज, डेस्कः मोदी की नई सरकार में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जगह मिलेगी या नहीं इसकी तस्वीर शपथ ग्रहण समारोह में साफ हुई। हालांकि पीएम मोदी चाहते थे कि सुषमा सरकार में शामिल हो लेकिन वह तैयार नहीं हुई। फिलहाल सुषमा स्वराज ने गुरुवार को मोदी कार्यकाल के दूसरे कार्यकाल में मंत्रियों के शपथ के बाद ट्विटर पर एक विदा संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद किया। पीएम मोदी की पिछली सरकार में सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय का जिम्मा दिया गया था। सुषमा ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया था।

ट्विटर पर प्रशंसकों में मायूसी 

उनके काम की खूब तारीफ हुई थी। लोकसभा चुनावों में मिली प्रचंड जीत के बाद मोदी सरकार 2.0 ने गुरुवार को शपथ भी ले लिया। शपथ ग्रहण समारोह के बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्रीजी, आपने 5 वर्षों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया और पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया। मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूं। हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, प्रभु से मेरी यही प्रार्थना है।’

ये भी पढ़ेंः अल्लाह के 99 नामों में एक भी नाम हिंसा नहीं – सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराज के इस संदेश के बाद ट्विटर पर उनके प्रशंसकों में निराशा छा गई। लोग पूर्व विदेश मंत्री सुषमा की तारीफ करते दिखे। कई प्रशंसकों ने जहां सुषमा को शामिल नहीं करने पर पीएम मोदी पर सवाल उठाए हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने सुषमा को मंत्री बनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान भी शुरू कर दिया है। कुछ प्रशंसकों ने बतौर विदेश मंत्री सुषमा के काम की तारीफ करते हुए उन्हें प्रेरणादायी करार दिया। लोगों ने किसी ना किसी रूप में सक्रियता बनाए रखने की गुजारिश भी की।