Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

ओवरलोड बसों पर ताबड़तोड़ एक्शन, कई ट्रक भी सीज

Rapid action on overloading in Banda, challan of buses and trucks

समरनीति न्यूज, बांदा : प्राइवेट बस संचालकों की मनमानी अक्सर यात्रियों की जान की दुश्मनी बनती रहती है। इसके बावजूद बस संचालक सुधरने को तैयार नहीं। ऐसे ही बस संचालकों पर लगाम कसने के लिए बांदा एआरटीओ शंकरजी सिंह ने कार्रवाई की है। एआरटीओ ने मानक से ज्यादा सवारियां बैठाने पर 4 बसों का चालान किया है।

4 बसें और 12 ट्रक हुए सीज

साथ ही बालू की ओवरलोडिंग मिलने पर 12 ट्रकों को सीज कर दिया है। एआरटीओ श्री सिंह ने बताया है कि चेकिंग के दौरान करीब 50 ट्रकों की जांच की गई। इनमें से 12 ट्रक ओवरलोड मिले। इनको सीज कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : अंबानी नहीं टाटा की Bisleri, कंपनी मालिक ने भावुक कर देने वाली बताई वजह

सीज ट्रकों को कोतवाली नगर, भूरागढ़ चौकी और कुरसेजा चौकी पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया है। एआरटीओ की कार्रवाई से ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों और उनके संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि बांदा में शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास से देर रात और तड़के सुबह कुछ अवैध टैक्सी माफिया प्राइवेट बसों का संचालन दिल्ली, कानपुर और एमपी के कुछ शहरों तक करते हैं। ये लोग पूरा सिंडिकेट बनाकर काम कर रहे हैं। बड़ी संख्या में प्राइवेट बसों को बांदा शहर में जीआईसी मैदान में खड़े होते देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : बांदा पुलिस को उस हैवान की तलाश, जिसने गौवंश से की दरिंदगी..