Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पुलिस का बड़ा खुलासा, सर्राफा व्यापारी से 8 बदमाशों ने ऐसे की थी लाखों की लूट..

Police caught seven miscreants while revealing robbery of bullion trader in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र में करीब 9 दिन पहले सर्राफा व्यापारी को लूटने वाले 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने लूट की रकम, जेवरात और अन्य सामान भी बरामद किए हैं।

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद उनको जेल भेजा जा रहा है। अब बाकी बचे एक बदमाश की तलाश में पलिस सरगर्मी से जुटी है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने इसकी जानकारी प्रेसवार्ता में दी है।

लूट की रकम-जेवर और तमंचे बरामद

बताते चलें कि बीती 13 सितंबर को गिरवां क्षेत्र में बांदा शहर के मर्दननाका निवासी सर्राफा व्यापारी अनिल सेन को बदमाशों ने बांसी और देवरार गांव के बीच लूट लिया था।

सरेआम हुई वारदात से सनसनी फैल गई थी। आज पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए 7 बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया।

7 बदमाश गिरफ्तार, 1 अब भी फरार

पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से लूट के जेवरात, नगदी, तमंचे-कारतूस बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा में रेल का इंजन फेल, 1 घंटे मंत्री स्टेशन पर.., अधिकारियों के फूले हाथ-पांव

एसपी ने बताया कि इस खुलासे के लिए एसओजी टीम और गिरवां पुलिस ने संयुक्त रूप से काम किया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से मध्य प्रदेश से चोरी एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

बदमाशों में ज्यादातर नरैनी क्षेत्र के

पकड़े गए बदमाशों की पहचान नरैनी के कबौली के आमिर पुत्र शेर खां, अजमल पुत्र पीरु खां, भवई निवासी अखिलेश उर्फ बउवा पुत्र चंद्रपाल, गौर शिवपुर के बिलाल पुत्र कमाल खां, किदवईनगर (नरैनी) के नंद किशोर सोनी पुत्र रामकिशोर के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें : बांदा में उम्रकैद के सजायाफ्ता को लगी गोली, पुलिस के शक का एंटीना खड़ा, यह वजह..

इसी तरह बाकी बदमाशों की पहचान पैलानी के चंदवारा निवासी दिनेश सिंह उर्फ देवा पुत्र राकेश, बिसंडा के कोर्रही निवासी अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू पुत्र मुशहत के रूप में हुई है। वहीं हमीरपुर के मौदहा का महेंद्र यादव फरार बताया जा रहा है। एसपी ने पुलिस टीम को शाबाशी भी दी है।

बांदा से बड़ी खबर, 36 लाख के गबन में कैशियर समेत 3 बैंककर्मी गिरफ्तार, जेल