Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

मायावती ने इंडिया नाम बदलने का किया विरोध, बोलीं- सुप्रीम कोर्ट लगाए रोक..

Mayawati opposes changing name of India, said- Supreme Court should ban

समरनीति न्यूज, लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने इंडिया नाम बदले जाने का विरोध किया। बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों राजनीति कर रहे हैं। सरकार को चाहिए था कि इंडिया नाम रखे जाने के विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाए। या कानून लाकर इसपर रोक लगाए। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि देश का नाम बदलना ठीक नहीं है।

कहा, देश के संविधान से छेड़छाड़ की कोशिश

उन्होंने कहा कि देश के नाम पर इस तरह की राजनीति ठीक नहीं है। मायावती ने कहा कि देश का नाम बदलना सही नहीं है। ऐसा करके संविधान से छेड़छाड़ होगी और आने वाले समय में संविधान में बदलाव को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Kanpur : युवती से बोला दरोगा, पति घर न हो तब फोन करना, मैं बस इस चीज का भूखा.. सस्पेंड

मायावती ने कहा कि सरकार और विपक्ष की अंदरूनी मिलीभगत से ऐसा हो रहा है। मायावती ने कहाकि उनको पूरी उम्मीद है कि मामले में सुप्रीम कोर्ट खुद संज्ञान लेते हुए संविधान में किसी तरह के बदलाव या छेड़छा़ड़ पर रोक लगाएगा।

Rain Alert : कानपुर-बांदा-बुंदेलखंड में आज से भारी बारिश का अलर्ट