Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

Kanpur : युवती से बोला दरोगा, पति घर न हो तब फोन करना, मैं बस इस चीज का भूखा.. सस्पेंड

Obscene audio of Inspector and girl goes viral in Kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुर : कुछ पुलिस कर्मी विभाग की साख पर जमकर बट्टा लगा रहे हैं। कानपुर में एक दरोगा का पीड़ित महिला से आपत्तिजनक बातचीत का आडियो वायरल हुआ है। दरोगा महिला से कह रहा है कि जब तुम्हारे पति घर पर न हों, फोन करना। एक बार बाबू को लेकर मिलने आ जाओ, फिर तुम्हारी तन, मन और धन से मदद करुंगा। मैं बस सम्मान का भूखा हूं और कुछ नहीं है।

मामले में आरोपी दरोगा निलंबित, जांच शुरू

वहीं युवती दरोगा से अंकल कहकर बात कर है, कह रही है कि अंकल मुझे सिर्फ मदद चाहिए और कुछ नहीं। हालांकि, ‘समरनीति न्यूज’ इस आडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें : सीओ को भारी पड़ी महिला सिपाही संग होटल में रंगरलियां, डिमोशन होकर फिर बने इंस्पेक्टर 

दरअसल, साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की नवविवाहिता ने साढ़ थाने में पति के खिलाफ बीते दिनों शिकायत दर्ज कराई थी। उसका कहना था कि पति आए दिन मारपीट करता है।

महिला की शिकायत की दरोगा कर रहा था जांच

जांच के लिए दरोगा ने पीड़िता को फोन किया। पीड़िता का कहना है कि शादी से पहले उसकी एक युवक से बात होती थी। शादी से काफी दिन बाद उसने रिकार्ड वीडियो काॅल पति को भेज दी। पति उससे मारपीट करने लगा है। दरोगा मौके का फायदा उठाते हुए युवती से आपत्तिजनक बातचीत करने लगा।

कानपुर देहात के साढ़ थाने में तैनात दरोगा

उधर, मामले में एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला का कहना है कि आरोपी दारोगा निलंबित हुआ है। एडीसीपी अंकिता शर्मा का कहना है कि जांच में आडियो साढ़ थाने में तैनात एसआई तेजवीर सिंह का होना पता चला है। जांच एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला को दी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दरोगा और पीड़िता में बातचीत के वायरल आडियो के कुछ अंश..

दरोगा – फोन पर क्या बताऊं मैं बस सम्मान का भूखा हूं, और कुछ नहीं चाहिए।

पीड़िता – आपकी बात ठीक है, लेकिन रात का समय है मेरे घरवाले मुझपर शक करते हैं। रात में बात नहीं कर सकती।

दरोगा – कल कितने बजे समय निकलोगे।

पीड़िता – दोपहर में।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : मंत्री के चालक का सरेंडर, निजी मुचलके पर रिहा, पढ़िए पूरा मामला..

दरोगा – दोपहर में किस समय बात करूं तुम्हारे पति किस टाइम डयूटी आते-जाते हैं।

पीड़िता – 12 बजे मेरे पति डयूटी को जाते हैं और रात में 12 बजे आते हैं, तो आप दोपहर में करना।

दरोगा – यार बउवा को लेकर घूमने आ जाओ, 10 मिनट के लिए मिलते हैं यार।

पीड़िता – अंकल जी यह ठीक नहीं लगता है, दोपहर में बाउवा स्कूल भी जाता है।

दरोगा – मैं खुद घर आ जाता पर लोग कहेंगे पुलिस वाला आया था।

पीड़िता – बात ठीक है, लेकिन मुझे आपसे मदद चाहिए और कुछ नहीं। मेरी तबियत भी खराब है।

दरोगा – तुम मेरी बात सुनो दवा ले लो, पैसे मैं खर्च के लिए दे दूंगा। पैसों की टेंशन बिल्कुल न लेना। मैं 12 बजे फोन करुंगा।

ये भी पढ़ें : UP में IAS तबादले, कई जिलों में नए DM, कानपुर देहात-बिजनौर-ललितपुर भी बदले, पूरी लिस्ट..

पीड़िता – आजकल किसी पर विश्वास नहीं कर सकते, मैं बहुत परेशान हूं मेरा पति तलाक देने को कह रहा है। मैं क्या करूं।

दरोगा – तुम्हारे पति को हम ठीक कर देंगे। सुकून से रहो और किसी को फोन मत करो

पीड़िता – मेरा पति कहता है कि पुलिस मेरा क्या कर लेगी ?

दरोगा – मैं तुम्हारी पूरी मदद करूंगा। मैं तुम्हारी तन-मन-धन से मदद करुंगा। मुझ जैसा इंसान नहीं पाओगी, क्या मैं बुरा हूं।

पीड़िता – मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा, आपको बुरा नहीं कह रहे।

दरोगा – तो मैं दोस्ती मान लूं, हो गई दोस्ती हमारी, मैं अच्छा इंसान हूं। इंसान को भूख लगती है तो उसे खाना चाहिए।

पीड़िता – आप हमसे बहुत बड़े हैं। खाना इंसान खाता है, आपकी बात गलत नहीं है। अंकल जी आप मुझसे बहुत बड़े है, उम्र में भी तो इच्छा नहीं है। जब मैं कुछ नहीं करती तब बदनाम हूं..

ये भी पढ़ें : UP : दो रंगीन मिजाज दारोगाओं पर एक्शन, एक की रील वायरल, दूसरा अश्लील हरकतों में निपटा