Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में CBI छापा, छावनी परिषद कार्यालय में कर्मचारियों से पूछताछ..

CBI raid in Kanpur, questioning of employees in Cantonment Council office

समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर में बुधवार को सीबीआई ने छापा मारा। छावनी इलाके में अवैध मोबाइल टावर लगाने के मामले में पहले से ही सीबीआई एक्टिव है। अब बुधवार को सीबीआई की टीम छावनी परिषद कार्यालय पहुंची और एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वहां कर्मचारियों से पूछताछ की। इस दौरान बाकी लोगों को कार्यालय में जाने से रोक दिया गया।

शिकायत पर हुई कार्रवाई

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सीबीआई टीम के सदस्य सुबह लगभग 11:00 बजे छावनी परिषद कार्यालय पहुंचे। वहां एक लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार 30 जून को छावनी परिषद की सफाई कर्मचारी रामवती सेवानिवृत हुई थीं।

ये भी पढ़ें : Rain Alert : कानपुर-बांदा-बुंदेलखंड में आज से भारी बारिश का अलर्ट

सेवानिवृत होने के बाद प्रोवाइड फंड और ग्रेविटी के भुगतान के अलावा पेंशन निर्धारण की प्रक्रिया को जल्द पूरा कराने के लिए वरिष्ठ लिपिक 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने पर सीबीआई टीम ने आरोपी लिपिक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Rain Alert : कानपुर-बांदा-बुंदेलखंड में आज से भारी बारिश का अलर्ट