Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : टुल्लू पंप लगाते समय करंट से मौत, परिवार में कोहराम

Banda : Farmer irrigating died due to current, chaos in family

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले में आज एक युवक की करंट से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह पानी भरने के लिए टिल्लू पंप का

प्लग लगा रहा था। बताते हैं कि युवक प्लग के साथ ही चिपक गया। जब परिवार के लोगों ने देखा को उसे करंट से अलग किया। मेडिकल कालेज में उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार गिरवां थाना क्षेत्र के काजीपुर के रज्जन उर्फ गोविंद अवस्थी आज सुबह घर में पानी भरने के लिए टुल्लू पंप का प्लग लगा रहे थे।

मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दम तोड़ा

अचानक उनका हाथ करंट की चपेट में आ गया। कुछ देर बाद घर वालों ने देखा। जबतक उन्हें करंट से अलग किया। उनकी हालत बिगड़ चुकी थी। परिजनों ने रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। गंगासागर का कहना है कि परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें : अमृत 2.0 योजना : बांदा को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, शहर को 24 घंटे पानी-वो भी बिना मोटर..

दुस्साहस : बांदा में दिनदहाड़े छात्रा से अश्लील हरकतें, अपहरण का प्रयास, दो पकड़े गए-बाकी फरार