Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow : यूपी में 3 IAS और 14 PCS अधिकारियों के तबादले, अभी और भी बदलेंगे..

UP : Two IAS and 4 PCS officers transferred

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार की तीन आईएएस और 14 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि अभी कई और जिलों के डीएम और एसपी बदले जाने की भी संभावना है। सूत्रों की माने तो बड़े पैमाने पर डीएम/एसपी बदले जाएंगे।

गौरव कुमार बने OSD लखनऊ विकास प्राधिकरण

जानकारी के अनुसार गोंडा के सीडीओ रहे आईएएस गौरव कुमार को एलडीए में ओएसडी नियुक्त किया गया है। प्रतीक्षारत आईएएस अनुज मलिक को अपर आयुक्त, गोरखपुर मंडल नियुक्त किया गया है। वहीं आईएएस सतीश पाल को एसीईओ नोएडा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन PCS अधिकारियों के भी तबादले

जानकारी के अनुसार एडीएम नमामि गंगे संजय पांडेय को एडीएम प्रशासन शाहजहांपुर बना दिया गया है। एसडीम रायबरेली अशोक सिंह को एडीएम नमामि गंगे झांसी और उन्नाव की सिटी मजिस्ट्रेट विजेता को एडीएम भूमि अध्याप्ति कानपुर नगर के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसडीएम विनय गुप्ता को सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव और ओएसडी प्रयागराज प्राधिकरण अभिनव रंजन श्रीवास्तव को एडीएम वित्त एवं राजस्व संतकबीरनगर बनाकर स्थानांतरित किया गया है।

ये भी पढ़ें : PWD : घपले की सजा, पेंशन से जीवनभर 5% कटौती करेगी सरकार

एडीएम संतकबीर नगर मनोज सिंह को अपर आयुक्त वाराणसी के पद पर भेजा गया है। इसी क्रम में शामली में एसडीएम विशु राजा व गाजियाबाद में एसडीएम हिमांशु वर्मा को ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पद पर नियुक्ति दी गई है। एसडीएम बाराबंकी प्रिया सिंह को ओएसडी एलडीए के पद की जिम्मेदारी दी गई है।

मेरठ-शामली व गोरखपुर में इनके तबादले

एडीएम न्यायिक रामपुर राजनारायण को उप संचालक चकबंदी गोरखपुर बनाया गया है। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ अमरेश कुमार को अपर नगर आयुक्त मेरठ की जिम्मेदारी दी गई है। एसडीएम हरदोई राहुल कश्यप विश्वकर्मा को सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ और लखनऊ विकास प्राधिकरण में ओएसडी अमित राठौर को अब सीआरओ मऊ बना दिया गया है। इसी तरह अभय कुमार पांडेय को अपर आयुक्त मिर्जापुर बनाया गया है।

बरेली में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, बोले- डाक्टर सरकारी महकमे में इसलिए नहीं आते, क्योंकि..

ये भी पढ़ें : बरेली में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, बोले- डाक्टर सरकारी महकमे में इसलिए नहीं आते, क्योंकि..