Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

ASP विश्वजीत श्रीवास्तव की विदाई में भावुक नजर आए अधिकारी भी

Officers also looked emotional at the farewell of Raebareli ASP Vishwajit Srivastava

समरनीति न्यूज, लखनऊ : रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव का तबादला लखनऊ हो गया है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनको भावभीनी विदाई दी। अधिकारियों ने फूल-मालाएं पहनाकर एएसपी विश्वजीत को भावभीनी विदाई दी। अपने कार्यकाल में एएसपी विश्वजीत के नाम कई अहम उपबल्धियां भी रहीं।

कार्यशैली की हमेशा हुई प्रशंसा

शांत, सौम्य और मिलनसार स्वभाव के धनी एएसपी श्रीवास्तव की एक अलग छवि लोगों के बीच रही। आमजन के बीच उनकी कार्यशैली की काफी सराहना होती रही।

ये भी पढ़ें : UP : SP दिनेश सिंह को ब्रेन हेमरेज, IPS प्रभाकर चौधकी बिजनौर भेजे गए

अपनी विदाई के दौरान एएसपी श्रीवास्तव ने कहा कि रायबरेली वह लगभग ढाई साल तक रहे। उनको यहां टीम के साथ काम करने का जो मौका मिला वह काफी सुखद रहा। पूरी टीम ने भरपूर सहयोग दिया।

Officers also looked emotional at the farewell of Raebareli ASP Vishwajit Srivastava

ASP बोले, बिना टीम उपलब्धि नहीं

उन्होंने कहा कि बिना टीम के कोई उपलब्धि हासिल नहीं होती। एएसपी विश्वजीत ने कहा कि रायबरेली का कार्यकाल उनको हमेशा याद रहेगा। अब लखनऊ में नई पारी की शुरूआत करेंगे। इस मौके पर रायबरेली के पुलिस अधीक्षक अशोक प्रियदर्शी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, सीओ सिटी वंदना सिंह समेत सभी सीओ और अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लखनऊ : यूपी में 37 ASP के तबादले, लखनऊ में भी फेरबदल

ये भी पढ़ें : लखनऊ : यूपी में 37 ASP के तबादले, लखनऊ में भी फेरबदल