Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

कबाड़ी की दुकान में स्कूली किताबें, दो के खिलाफ FIR, एक को जेल

Banda News : Government school books in scrap shop, went to jail after FIR

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में सरकारी स्कूल की किताबें एक कबाड़ी की दुकान में मिलने से हड़कंप मच गया। मामला शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शुरू होकर पुलिस तक पहुंचा। मीडिया में चर्चा फैलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए कबाड़ी को जेल भेज दिया। मामला बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र का है।

बच्चों को फ्री वितरण को आई थीं किताबें

जानकारी के अनुसार बबेरू थाना क्षेत्र में परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मुफ्त बांटी जाने वाली किताबें एक कबाड़ी की दुकान में मिलीं। पिछले 15 दिन के भीतर यह दूसरा मौका था, जब सरकारी किताबे कबाड़ी की दुकान में मिलीं हों। पुलिस ने दुकान से पांच बोरियों से लगभग 1268 सरकारी किताबें बरामद कीं।

ये भी पढ़ें : बांदा : गुमटी में घुसा ट्रक, 1 मासूम की मौत, 4 अन्य बच्चे घायल  

पुलिस ने कबाड़ी समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर कबाड़ी को जेल भेजा है। पुलिस का कहना है कि किताबें कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक की हैं। इससे पहले 6 फरवरी को कबाड़ की दुकान में सरकारी स्कूल की किताबें मिली थीं। उसकी जांच चल रही है। इस तरह की घटनाएं जिला बेसिक शिक्षा विभाग की पोल खोल रही हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा : दोस्त का बर्थ-डे मनाकर लौट रहे युवकों को डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत-दो घायल