Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

CM Yogi का बड़ा एक्शन, साइबर अटैक पर नपे परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार

Lucknow : Sanjay Kumar, MD, Transport Corporation, measured on cyber attack

आशा सिंह, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन निगम में साइबर अटैक और हैकिंग को काफी गंभीरता से लिया है। बड़ा एक्शन लेते हुए रोडवेज एमडी संजय कुमार को हटा दिया है। उनका चार्ज प्रमुख सचिव को दे दिया गया है। बताया जाता है कि निकाय चुनाव के कारण निर्वाचन आयोग की अनुमति से यह फैसला हुआ है।

25 अप्रैल को हैक हो गई थी UPSRTC की ई-टिक्टिंग प्रणाली

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की इलेक्ट्रानिक बस टिकटिंग प्रणाली बीती 25 अप्रैल को हैक हो गई थी। इससे ई-टिकटिंग व्यवस्था पूरी तरह से ठप सी हो गई थी। अब इसी ठीक किया जा रहा है। हालांकि, ठीक होने में कम से कम एक सप्ताह तक का समय लग सकता है।

परिवहन मंत्री ने कहा, अगली 3-4 दिन में शुरू होगी व्यवस्था

बताते हैं कि इसे लेकर सीएम योगी काफी नाराज हैं। परिवहन विभाग की ओर से हैकर्स के खिलाफ मुकदमा भी लिखाया गया है। उधर, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह का कहना है कि ई-टिकटिंग प्रणाली फिर से चालू करने के लिए नए सर्वर को स्थापित कर उसकी टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया गया है। अगले तीन-चार दिन में यह प्रणाली पूरी तरह काम करने लगेगी।

ये भी पढ़ें : UP में बांदा समेत 3 जेलों के जेलर और दो डिप्टी जेलर दूसरी जगह संबद्ध  

ये भी पढ़ें : एक ही पेड़ से लटकता मिला शादीशुदा प्रेमी जोड़ा, छानबीन में जुटी पुलिस