Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

सिपाही के 1 कमेंट्स पर दिल्ली से लखनऊ तक हल्ला, सस्पेंड

ट्विटर पर समुदाय विशेष के बारे में कमेंट्स किया, जवाब देने वाले को भी अभद्र शब्द कहे 

कमेंट्स करने वाला सिपाही अरविंद सिंह परिहार।

समरनीति न्यूज, कानपुरः  कानपुर के बाबूपुरवा थाने में तैनात एक सिपाही ने ट्वीटर पर ऐसा कमेंट्स डाला कि मामला तूल पकड़ गया। मामला इस कदर बढ़ गया कि खुद उच्चाधिकारियों को मामले का संज्ञान लेना पड़ा। सिपाही को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ सीओ को जांच सौंप दी गई है।बताया जाता है कि नई दिल्ली के रहने वाले अंकित सक्सेना की हत्या उसकी प्रेमिका के रिश्तेदारों ने की थी। उसकी प्रेमिका दूसरे समुदाय की थी। इस संबंध में एक पोस्ट पर बाबूपुरवा थाने में तैनात सिपाही अरविंद सिंह परिहार ने समुदाय विशेष के खिलाफ कमेंट्स कर दिया।

एक यूजर ने स्क्रीनशार्ट खींचकर सीएम, डीजीपी और कानपुर पुलिस को कर दिया ट्वीट 

इसके जवाब में शाहिद अंसारी नाम के व्यक्ति ने कमेंट्स किया तो सिपाही ने उसके खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। शाहिद ने कमेंट्स का स्क्रीन शार्ट लेकर सीएम, डीजीपी और यूपी पुलिस को ट्वीट किया।

कानपुर पुलिस ने सिपाही के निलंबन व उसके खिलाफ सीओ जांच की दी जानकारी 

इस ट्वीट पर यूपी पुलिस का कमेंट्स आया कि सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। उक्त सिपाही के खिलाफ जांच सीओ बाबूपुरवा, अजीत कुमार रजक को सौंपी गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले में उच्चाधिकारियों ने भी संज्ञान लिया है। इसके बाद कानपुर पुलिस भी सकते में आ गई।