Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : दो पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़क दुर्दशा का शिकार

in Banda road connecting two tourist places is in poor condition

समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी के बेहद प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बांदा के अजेय किले वाले ऐतिहासिक कालिंजर और मध्य प्रदेश के खजुराहो को जोड़ने वाली सड़क दुर्दशा का शिकार है। सड़का का करीब 2 किमी का हिस्सा यूपी में आता है। यह सड़क कालिंजर से पन्ना होकर खजुराहो पहुंचती है।

 

मुंबई में डबल मर्डर, बांदा में सनसनी : मुस्लिम लड़की से शादी पर युवक की हत्या, फिर लड़की की भी ली जान, 5 गिरफ्तार

इससे खजुराहो आने वाले विदेशी पर्यटक कालिंजर और चित्रकूट भी जाते हैं। यह सड़क बागे नदी के पास से दुर्दशा का शिकार है। सड़का का लगभग आधा किलोमीटर का हिस्सा गड्ढों में बदला हुआ है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बालू के ओवरलोड ट्रकों की वजह से ऐसा हो रहा है।

ये भी पढ़ें : दिलचस्प : बांदा में 75 साल का बुजुर्ग बना दूल्हा, बैंड-बाजे के बीच अचानक एक काॅल से बारातियों में छा गई मायूसी,..