Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Tourist Places

बांदा : दो पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़क दुर्दशा का शिकार

बांदा : दो पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़क दुर्दशा का शिकार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी के बेहद प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बांदा के अजेय किले वाले ऐतिहासिक कालिंजर और मध्य प्रदेश के खजुराहो को जोड़ने वाली सड़क दुर्दशा का शिकार है। सड़का का करीब 2 किमी का हिस्सा यूपी में आता है। यह सड़क कालिंजर से पन्ना होकर खजुराहो पहुंचती है।   https://samarneetinews.com/double-murder-in-mumbai-sensation-in-banda-young-man-murdered-for-marrying-muslim-girl-then-girl-also-took-her-life-5-arrested/ इससे खजुराहो आने वाले विदेशी पर्यटक कालिंजर और चित्रकूट भी जाते हैं। यह सड़क बागे नदी के पास से दुर्दशा का शिकार है। सड़का का लगभग आधा किलोमीटर का हिस्सा गड्ढों में बदला हुआ है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बालू के ओवरलोड ट्रकों की वजह से ऐसा हो रहा है। ये भी पढ़ें : दिलचस्प : बांदा में 75 साल का बुजुर्ग बना दूल्हा, बैंड-बाजे के बीच अचानक एक काॅल से बाराति...