Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पहुंची इजरायल के विशेषज्ञों की टीम ने भारत में खेती की बारीकियां समझीं

बांदा स्थित आयुक्त कार्यालय के मयूर भवन सभागार में बैठक में मौजूद इजरायल से आई टीम के सदस्य।

समरनीति न्यूज, बांदाः इजरायल से भारत पहुंची एक टीम के सदस्यों ने बुधवार को बांदा पहुंचकर यहां के खेती के तौर-तरीके जाना। साथ ही तकनीक के इस्तेमाल को भी समझा। टीम के सदस्य पहले कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे। वहां कुलपति डा. एसएल गोस्वामी से मुलाकात के बाद भ्रमण किया। करीब डेढ़ घंटे तक यूनिवर्सिटी में रहने के बाद टीम के लोग आयुक्त शरद कुमार सिंह से मिलने उनके मयूर भवन स्थित कार्यालय पहुंचे। मयूर भवन सभागार में हुई अधिकारियों और प्रगतिशील किसानों की बैठक में तकनीकि का खेती में उपयोग को बातें की गईं। इस दौरान आयुक्त शरद कुमार सिंह ने कहा कि बेहतर खेती करने और जल संरक्षण के लिए हमें इजरायली तकनीक को अपनाना होगा। कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एसएल गोस्वामी ने कहा कि जल संरक्षण के कार्य में सरकार द्वारा सहयोग किया जा रहा है। जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने कहा कि इजरायल की तकनीक बुन्देलखण्ड क्षेत्र में उपयोगी सिद्ध होगी। अखिल भारतीय समाजसेवा संस्थान के भागवत प्रसाद ने जल संरक्षण के लिए किए जाने वाले कार्यो के बारे में बताया। बैठक के बाद इजराली टीम मटौंध कस्बे में पेयजल सप्लाई को देखा। इसके बाद महोबा जनपद के लिए टीम रवाना हो गई। इस मौके पर जल संरक्षण विशेषज्ञ पल्लवी विश्नोई, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एसएन त्रिपाठी, बीके गुप्ता आदि मौजूद रहे।