Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

हमीरपुर के डीएम-एसपी दोनों नपे, कंस वध मेले में बवाल पर सीएम नाराज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, लखनऊः हमीरपुर में कंस वध मेले के दौरान भड़के उपद्रव के मामले में जिस तरह से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने लापरवाही बरती है उससे मुख्यमंत्री योगी खासे नाराज हैं। बीती देर शाम मुख्यमंत्री ने हमीरपुर के जिलाधिकारी राजेंद्र प्रताप पांडेय और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह दोनों को हटा दिया।

कंसवध मेले में भड़के उपद्रव के चलते गिरी गाज, एएसपी लाल साहब यादव पहले हटाए जा चुके 

उनके स्थान पर 2006  बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को हमीरपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वह अबतक विशेष सचिव गृह के पद पर तैनात थे।

ये भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री संगीता यादव को जलाने के मामले में पति, सास-ससुर पर मुकदमा, ससुर गिरफ्तार 

इसी तरह गोरखपुर में पीएसी की 26वीं वाहिनी में सेनानायक 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हेमराज मीना को हमीरपुर का नया एसपी नियुक्त किया गया है। बताते चलें कि हमीरपुर के एएसपी लाल साहब यादव को पहले ही हटाया जा चुका है।

ये भी पढ़ेंः ..जब अचानक धू-धू कर जल उठी स्लीपर बस, यात्रियों ने कूद-कूदकर बचाई अपनी जानें 

हमीरपुर कंस वध मेला के दौरान भड़के उपद्रव को लेकर प्रशासन और पुलिस के दोनों के अधिकारियों की भूमिका को लेकर सीएम योगी नाराज थे। इसे लेकर उन्होंने डीजीपी ओपी सिंह को तलब करके जानकारी भी ली थी।