Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

Covid-19: प्रयागराज के पूर्व SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज कोरोना पाॅजिटिव

Former SSP Satyarth Anirudh of Prayagraj is also Corona positive

समरनीति न्यूज, लखनऊः यूपी के पुलिस महकमा भी कोरोना वायरस के प्रकोप से अछूता नहीं है। पुलिस जवानों के कारोना से पीड़ित होने के कई मामले सामने आ चुके हैं, अब यूपी के प्रयागराज के पू्र्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, बीती देर रात ही उनका तबादला योगी सरकार ने कर दिया था। उनको प्रतीक्षा सूची में रखा गया था। इससे पहले एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के गनर के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद ही एसएसपी सत्यार्थ को भी क्वारंटाइन किया गया था।

जांच में पुष्टि के बाद अस्पताल में भर्ती

उनके सैंपुल की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। हालांकि, पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनको दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। बताते चलें कि सत्यार्थ अनिरुद्ध के नेतृत्व में ही प्रयागराज पुलिस ने यूपी में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी का खुलासा किया था। अब मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। बीती रात अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का एसएसपी ने नियुक्त किया है। बताते हैं कि इससे पहले एसटीएफ में तैनात रह चुके सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। लगभग 5 माह पहले उनको मथुरा से प्रयागराज एसएसपी बनाकर भेजा गया था।

ये भी पढ़ेंः यूपीः कानपुर-सीतापुर-सहारनपुर के SP/SSP समेत 14 IPS के तबादले

ये भी पढ़ेंः प्रयागराजः नौकरानी से इश्क में बेटे ने ही मां-बाप, बहन और पत्नी की कराई थी हत्या