Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी बोर्ड मार्कशीट में सुधार के लिए लगाएगा 12 जून से कैंप 

For the first time : Camp will be organized from June 12 to improve UP board marksheet

आशा सिंह, लखनऊ : यूपी बोर्ड का परिणाम जारी हो चुका है। अब बोर्ड मार्कशीट में जन्मतिथि, नाम, माता-पिता के नाम, जैसी गलतियों को सुधारने के लिए कैंप लगाया जाएगा। यूपी बोर्ड पहली बार ऐसा कोई कैंप लगाने जा रहा है। वरना पहले इस तरह की त्रुटियों में सुधार के लिए विद्यार्थियों और अभिभावकों को बोर्ड के चक्कर लगाने पड़ते थे।

बोर्ड कैंप लगाकर दूर करेगा खामियां

अब बोर्ड जिलों में कैंप लगाकर इस तरह की गल्तियों का तत्काल निस्तारण करेगा। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों को निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Lucknow : नोटरी के 2500 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जून से..

इसमें क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों के साथ ही डीआईओएस और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भी लगाया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से निर्देश जारी हुआ है। 12 जून से 30 जून तक जिलों में कैंप लगाकर इन गलतियों को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं के टॅापर गौतम और तनु के अपने-अपने सपने..