Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबरः उन्नाव के सोनिक में एचपी गैस प्लांट में भीषण आग, कई कर्मचारी झुलसे, दो गांव खाली-फैक्ट्रियां बंद

न्यूज, कानपुर/उन्नावः कानपुर से सटे उन्नाव के सोनिक (दही चौकी) में स्थित एचपी गैस के प्लांट में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग से धुएं के बड़े गुब्बार देखकर इलाके में हड़कंप मच गया।

दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं  

मौके पर कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू करने का प्रयास कर रही हैं। इस दौरान एक अधिकारी समेत कम से कम चार कर्मचारियों के झुलसने की सूचना मिल रही है।  जिलाधिकारी उन्नाव देवेंद्र पांडे व पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे हैं।

आसपास के गांव खाली, फैेक्ट्रियां बंद कराईं 

एहतियात के तौर पर आसपास के कम से कम दो गांवों को खाली कराया गया है ताकि आग फैलने की स्थिति में भारी तबाही को रोका जा सके। बताया जाता है कि इलाके की सभी फैक्ट्रियों को बंद करने का दिया गया है और गांवों से लोगों को हटाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि एचपी प्लांट में एलपीजी कैप्सूल में लीकेज होने के बाद आग लगी। इसके बाद देखते ही देखते फैल गई। मौके पर दमकलकर्मी आग पर काबू करने में जुटे हैं।

दमकल कर्मी किसी भी तरह आग को स्टोरेज टैंक तक पहुंचने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की अबतक जानकारी नहीं है। अपडेट जारी है..

ये भी पढ़ेंः झांसी में रेलवे वर्कशॉप में आग लगने से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद पाया काबू