Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

Covid19 : बांदा में कोरोना से 1 की मौत, 36 नए पाॅजिटिव केस मिले

14 more corona positives including innocent in Banda
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में कोरोना फिर तेजी से फैलता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं 36 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं। चिंता की बात यह है कि इन 36 केस में 16 लोग वृद्धाश्रम के बताए जा रहे हैं। उधर, ये मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अपने काम की रफ्तार बढ़ा दी है। संक्रमितों को इलाज दिया जा रहा है। बताया जाता है कि शहर के मर्दननाका मुहल्ला निवासी 70 वर्षीय वृद्ध को 1 नवंबर को मेडिकल कालेज बांदा में भर्ती कराया गया था।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिले संक्रमित

वहां इलाज के दौरान उनकी शुक्रवार देर रात मौत हो गई। वह कोरोना संक्रमित थे। कोरोना गाइड लाइन के तहत शव का अंतिम संस्कार किया गया है। उधर, चित्रकूटधाम मंडलायुक्त गौरव दयाल की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार को 36 नए कोरोना पाॅजिटिव केस मिले हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा से बड़ी खबर : महिला हेड कांस्बेल ने दो सिपाहियों पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप, FIR

इनमें नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम के 16 मरीज भी शामिल हैं। जवाहर नगर, जरैली कोठी, ग्राम मिरगहनी, इंद्रपुरी, बड़ोखर बुजुर्ग, इंदिरा नगर, आयुर्वेदिक कालेज, मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, स्वराज कालोनी, जलालपुर बबेरू, कमासिन, फूटा कुआं, कालूकुआं में 1, आवास विकास में 2, बिग बाजार में 2, आजाद नगर में 2 पाॅजिटिव केस मिले हैं। साथ ही नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम में 16 पाॅजिटिव केस मिले हैं।

ये भी पढ़ें : Update : तमंचों के साथ FB और Whatsapp पर फोटो डालने वाले दो गिरफ्तार