Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : योजना की सुस्त रफ्तार, जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह नाराज, BDA को नोटिस

Banda District Magistrate Anand Kumar Singh angered by sluggish pace of Government housing scheme
योजना का निरीक्षण करते बांदा जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह।

समरनीति न्यूज, बांदा : पंडित दीनदयाल पुरम आवासीय योजना में लापरवाही व सुस्त रफ्तार सामने आने पर जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने खासी नाराजगी जताई। साथ ही बीडीए को मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल, शनिवार को जिलाधिकारी श्री सिंह खुद नरैनी रोड स्थित पंडित दीनदयानपुरम आवासीय योजना का निरीक्षण करने पहुंच गए। जिलाधिकारी ने वहां विकास कार्यों की हकीकत देखी। बताते हैं कि विकास कार्यों में कुछ कमियां देने को मिलीं तो जिलाधिकारी ने बीडीए के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया।

योजना को लेकर डीएम ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने काम करा रहे ठेकेदार नाथूराम तिवारी को कड़ी फटकार लगाई। साफतौर पर कहा कि गुणवत्तापरक सड़क निर्माण का काम समय से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि उखड़ी हुई सड़क का जल्द से जल्द स्टीमेट बनाकर दें। साथ ही कालोनी गेट पर ले-आउट प्लान बड़े बोर्ड पर लगवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी श्री सिंह ने जगह-जगह फैली झाड़ियों को हटाने को कहा। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। डीएम को बताया गया है कि आवासीय योजना के तहत कुल 427 भूखंड हैं जिनमें एमआईजी के 186 और एचआईजी के 241 प्लाट हैं। 60 भूखंडों का आवंटन पहले ही हो चुका है। बताते हैं कि इस योजना का पिछले साल लगभग एक करोड़ का टेंडर हुआ था।

ये भी पढ़ें : सेल्फी ले रही महिला 800 फीट गहरी खाई में गिरी, मुश्किल से मिला शव