Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

देवरिया हत्या कांड में CM Yogi का चला डंडा, CO-SDM से लेकर सिपाही तक 15 नपे

Deoria murder case : 5 murders in revenge of one murder, read how 6 murders happened one after other

आशा सिंह, लखनऊ : देवरिया में हुए 6 लोगों के हत्याकांड के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कार्रवाई का तगड़ा डंडा चलाया है। सीएम योगी ने प्रशासन और पुलिस के 15 अधिकारियों व कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। गुरुवार को सीएम ने घटना की समीक्षा करते हुए कहा कि दोषी कोई भी हो, कार्रवाई सभी पर होगी।

इन पर गिरी कार्रवाई की गाज

वर्तमान उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत को निलंबित कर दिया गया है। वहीं पूर्व में उपजिलाधिकारी रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला एवं संजीव उपाध्याय के विरुद्ध भी कार्रवाई हुई है।

ये भी पढ़ें : ‘हम मंत्री हैं यहां के ! बांदा में बीमार नर्स को कुर्सी से न उठना पड़ा भारी, संबद्धता गई-अब नौकरी जाने वाली..

इसके साथ ही सेवानिवृत्त तहसीलदार वंशराज राम एवं सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक रामानंद पाल के विरुद्ध विभागीय जांच होगी। अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार) को अतिरिक्त आरोप पत्र जारी होगा। इसके अलावा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें : संबंधित खबर-देवरिया हत्याकांड : पढ़िए क्यों और कैसे हुईं एक-एक कर 6 हत्याएं, फोटोज..

जाने-माने होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा, 3 काॅलगर्ल समेत 7 गिरफ्तार..