Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

मथुरा में सीएम योगी बोले, राम, कृष्ण और शिव में आस्था रहेगी तो भारत रहेगा

CM Yogi said in Mathura, if there is faith in Ram, Krishna and Shiva then India will remain

समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा में जीएलए विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहां सीएम योगी ने सीएम योगी ने 11वें दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान की। इससे पहले कुल सचिव और कुलाधिपति का स्वागत संबोधन भी हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश में जबतक राम, कृष्ण और शिव में आस्था रहेगी तबतक भारत भी रहेगा।

बोले, पूरब से पश्चिम तक आस्था

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में तीनों के प्रति पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक आस्था है। जबतक ऐसा रहेगा, कोई भारत का बाल भी बांका नहीं कर सकेगा। साथ ही कहा कि उनको राम मनोहर लोहिया पर कहा कि उनकी रचनात्मकता से प्रभावित हैं। भले ही वे कभी मंदिरों में न गए हों।

ये भी पढ़ें : Lucknow : सीएम योगी बोले- निकाय चुनाव अप्रैल-मई में कराएंगे, विधायक-सांसद करें तैयारी

सीएम योगी ने यह भी कहा कि सत्य बोले और विश्वास बनाए रखें। कहा कि पूजा किसी भी तरह और माध्यम से करिए। किसी पर कोई दबाव नहीं है। सभी धर्मों का सम्मान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिग्री प्राप्त करने वाले युवाओं से अपील है कि वे सभी ब्रज भूमि के विकास में पूरा योगदान दें।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले, पंडितों ने बनाई जाति, वर्ण और संप्रदाय, भगवान..

ये भी पढ़ें : Lucknow : स्वामी प्रसाद मौर्य के ट्वीट से फिर बढ़ी ‘शूद्र’ पर सियासी हलचल, लिखा- डॉ अंबेडकर ने कहा था..